देहारादून: दिसंबर की दस्तक के साथ देहरादून में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार रात शहर का तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बढ़ती सर्दी को देखते हुए नगर निगम ने लोगों को राहत देने के लिए तैयारी तेज कर दी है। नगर आयुक्त के निर्देश पर शहर में 19 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, जरूरत के मुताबिक अलाव प्वाइंटों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
रैन बसेरे हुए दुरुस्त, सभी सुविधाएँ उपलब्ध
नगर निगम क्षेत्र में कुल चार रैन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं
लालपुल रैन बसेरा : 52 बेड
ट्रांसपोर्ट नगर : 20 बेड
चूना भट्टा : 15 बेड
घंटाघर (एनजीओ द्वारा संचालित) : 100 बेड क्षमता
नगर आयुक्त ने सभी रैन बसेरों में गद्दे, कंबल, हीटर सहित अन्य जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।
अलाव प्वाइंटों पर पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था
हर अलाव प्वाइंट पर आवश्यकता अनुसार एक से दो कुंतल लकड़ी उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि रातभर जरूरतमंद लोगों को गर्माहट मिल सके।
वर्तमान में अलाव इन प्रमुख स्थानों पर जलाए जा रहे हैं…
आईएसबीटी, निरंजनपुर मंडी, रेलवे स्टेशन, दून हॉस्पिटल चौक, घंटाघर, कनक चौक, सर्वे चौक, दिलाराम चौक, मसूरी डायवर्सन, साईं मंदिर के पास, राजपुर बस स्टैंड, शनि मंदिर के पास, किशन नगर चौक, बल्लूपुर चौक, बल्लीवाला चौक, रैन बसेरा ट्रांसपोर्ट नगर, रैन बसेरा लालपुल, रैन बसेरा चूनाभट्टा, आराघर। पिछले वर्ष ठंड बढ़ने पर 80 से अधिक प्वाइंटों पर अलाव जलाए गए थे, और इस बार भी जरूरत के अनुसार व्यवस्था को विस्तारित करने की तैयारी है।
