रुद्रप्रयाग: शनिवार को मक्कूमठ से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा एक मैक्स वाहन भीरी बाजार के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में जा गिरा। हादसे में वाहन में सवार 6 लोगों में से 2 की मौत हो गई…जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया…जहां उनका इलाज चल रहा है।
थाना अध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना ऊखीमठ और अगस्त्यमुनि पुलिस के साथ रेस्क्यू दल घटनास्थल पर पहुंचा। रेस्क्यू टीम ने खेत में गिरे वाहन से घायलों को निकालकर सड़क पर पहुंचाया और 108 सेवा के माध्यम से अस्पताल भेजा। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिए गए हैं।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी और मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन सड़क से नीचे खेत में जा गिरा।
पुलिस ने मृतकों की पहचान वाहन चालक विकास पुत्र राम निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश और 45 वर्षीय शिशपाल, पुत्र फूल सिंह, निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में की है। घायलों में 42 वर्षीय टिप्पू, पुत्र जगराम सिंह, 32 वर्षीय सुनिल, पुत्र रामकुमार, 28 वर्षीय जौनी कुमार, पुत्र ऋषिपाल सिंह और 38 वर्षीय सुनील कुमार, पुत्र लीलापथ सिंह शामिल हैं। सभी घायल भी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।
थाना अध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि तेज गति से वाहन चलाने में सावधानी बरतें और सड़क दुर्घटनाओं से बचें।
