
देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नीलकंठ महादेव मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रक अचानक पलट गया। यह दुर्घटना शनिवार को सात मोड़ क्षेत्र में दुर्गा माता मंदिर के पास हुई, जहां ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
वाहन में कुल 28 कांवड़िए सवार थे, जो हरियाणा के कैथल जिले से पवित्र जल चढ़ाने के उद्देश्य से नीलकंठ धाम जा रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने सभी घायलों को 108 सेवा और एंबुलेंस की मदद से नजदीकी एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। अन्य श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
प्रशासन द्वारा राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया और घटना की जांच जारी है।