
उत्तराखंड के भाजपा सांसदों ने एलयूसीसी (लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी) चिटफंड घोटाले के आरोपितों पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सांसदों ने बताया कि इस घोटाले में हजारों गरीब ग्रामीण निवेशकों की मेहनत की कमाई ठगी गई है। उन्होंने आरोपितों को इंटरपोल की मदद से भारत लाकर कड़ी सजा दिलाने और पीड़ितों की धनराशि लौटाने की अपील की।
अमित शाह ने आश्वासन दिया कि इस प्रकरण में कठोरतम कार्रवाई होगी और यह केवल आर्थिक अपराध नहीं, बल्कि आम जनता के विश्वास से जुड़ा मामला है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे सांसद
त्रिवेंद्र सिंह रावत (हरिद्वार), अनिल बलूनी (गढ़वाल), अजय भट्ट (नैनीताल), माला राज्य लक्ष्मी शाह (टिहरी)।
बलूनी ने बताया कि सांसद विदेश मंत्री से भी भेंट कर आरोपितों के पासपोर्ट रद्द करने की मांग करेंगे।
सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर कोटद्वार-आनंद विहार एक्सप्रेस में एक एसी-2 डिब्बा जोड़ने और ट्रेन की सेवा को जयपुर तक विस्तार देने की मांग की। इससे स्थानीय पर्यटन और व्यापार को बल मिलेगा