
उत्तराखंड में करोड़ो रूपये के एलयूसीसी घोटाले, प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी और कुटटू के आटे में मिलावट का मामला उठाते हुए प्रदेश महिला कांग्रेस ने शिक्षा एंव सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के आवास का घेराव किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने गेट में चढ़कर आवास में प्रवेश किया। लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को यमुना कॉलोनी के गेट पर ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.
वहीं, बैरिकेडिंग लगाकर रोके जाने से प्रदर्शनकारी महिला सड़क पर ही बैठ गईं और जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस पार्टी का यह प्रदर्शन महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला की अगुवाई में किया गया.
ज्योति रौतेला का कहना है एलयूसीसी घोटाले में जिस तरह देवभूमि को कलंकित किया गया है, वह किसी से छिपा नहीं है विभाग द्वारा द लोनी अर्बन मल्टी क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ निवेशको ने जिस तरह से जगह-जगह अपने पैसों को वापस दिए जाने के लिए प्रदर्शन किए, वह निश्चित रूप से देवभूमि को शर्मसार करने वाला है। उन्होंने ये भी कहा कि निवेशकों ने समिति पर इसलिए भरोसा जताया था कि समिति भारत के कृषि मंत्रालय में पंजीकृत थी। लेकिन जिस तरह समिति ने अपने पोर्टल को बंद कर दिया। उससे साफ जाहिर है कि वह जनता के पैसे को ठगने का काम कर रही है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों द्वारा ना केवल फीस ही बढाई गई है, बल्कि अपने चहेते बुकसेंलरों से कापी-किताबों में बेतहासा बढ़ोतरी कर बुकसेलरोें से भी प्रसेंटेज लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि स्कूलों एवं बुकसेलरों से सरकार व स्कूल मेनेजमेंट मिला हुआ है।
साथ साथ उन्होंने खाद्य पदार्थों में मिलावट का मुद्दा भी उठाया उनके द्वारा कहा गया कि बीते रोज मिलावट कुट्टू के आटे से कई लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. इससे पहले भी खाद्य पदार्थों में मिलावट के कई मामले सामने आ चुके हैं। परंतु सरकार इन मामलों से कोई सबक नहीं ले रही है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना घटे। और इसके साथ ही उन्होंने निजी स्कूलों की मनमानी पर भी अपना आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदेश में महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा शर्मा, महामंत्री निधि नेगी, अनुराधा तिवाड़ी, पुष्पा पंवार, सुशीला शर्मा, शोभा बड़ोनी, अमृता कौशल, दीपा चौहान, भावना, देवेन्द्र कौर, लीला देवी, मंजीत आदि मौजूद रहे।