देहरादून जिले के विकासनगर में रविवार को दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, विकासनगर से कालसी की ओर जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस ने जीवनगढ़ चौक के पास सामने चल रहे एक लोडर वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में लोडर वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस तेज रफ्तार में थी और अचानक सामने आए लोडर को बचाने में चालक नाकाम रहा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडर वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक को बाहर निकालने में स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह क्षेत्र पहले भी कई हादसों का गवाह रह चुका है।
हादसे के बाद मृतक चालक के परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और मृतक के आश्रित को रोजगार देने की मांग की है। वहीं, स्थानीय लोगों ने राजमार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था और तेज रफ्तार पर लगाम लगाने की भी मांग उठाई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। बस और लोडर वाहन दोनों को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं, रोडवेज विभाग से भी चालक की लापरवाही को लेकर रिपोर्ट तलब की जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश में सड़क सुरक्षा और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रहे सड़क हादसे लोगों की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। स्थानीय लोग अब सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
