लक्सर: लक्सर तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस के दौरान सीडीओ ललित नारायण मिश्र ने चक रोड, नालों और सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि अब किसी भी हाल में अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लापरवाही बरतने वाले लेखपालों व अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
इस अवसर पर दूर-दराज से आए लोगों की 65 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 32 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
सीडीओ मिश्र ने स्पष्ट किया कि अगर किसी लेखपाल के क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया, तो संबंधित लेखपाल के खिलाफ वेतन रोकने सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में तहसील दिवस में अनुपस्थित रहने पर जिला पंचायत अधिकारी और लक्सर ईओ के वेतन रोकने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने साफ-सफाई की स्थिति को असंतोषजनक पाए जाने पर अधिशासी अधिकारी लक्सर को फटकार लगाई और एसडीएम को उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
तहसील दिवस में एक फरियादी ने अधिकारियों के बीच लक्सर ब्लॉक प्रमुख की मौजूदगी पर आपत्ति जताई, कहा कि केवल विभागीय अधिकारी ही शिकायतें सुनें, ताकि फरियादी स्वतंत्र रूप से अपनी बात रख सके।

सीडीओ मिश्र का अनुशासनात्मक और सख्त रुख यह संदेश देता है कि लक्सर में अब अवैध कब्जा करने वालों और लापरवाह अधिकारियों दोनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
