देहरादून: देहरादून जनपद के सेलाकुई स्थित जे.बी.आई.टी. कॉलेज में Awaaz of Devbhoomi Charitable Trust द्वारा आयोजित AWAAZ MUN 2.0 राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तराखंड किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पुंडीर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे और उन्होंने युवाओं के साथ “राष्ट्र निर्माण–राष्ट्र नीति” विषय पर विचार-विमर्श किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को संसदीय प्रक्रिया की समझ देना, लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास करना, सोच और अभिव्यक्ति की क्षमता बढ़ाना, समाज की समस्याओं से अवगत कराना और नीति निर्माण में युवा भागीदारी को प्रोत्साहित करना बताया गया। AWAAZ MUN 2.0 ने युवाओं को अपने विचार साझा करने का मंच प्रदान किया और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, JBIT संस्थान के डायरेक्टर पी. के. चौधरी, संदीप चौधरी, विश्रांत कुमार, AWAAZ MUN के संस्थापक एडवोकेट वंश माहेश्वरी, अनुभव अग्रवाल, मोहित चावला, शुभम गोस्वामी, जबसिमरत प्रखर, नव्या साहनी, विस्नेहा आहूजा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि योगेंद्र सिंह पुंडीर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को नीति निर्माण, लोकतांत्रिक सोच और राष्ट्र की जिम्मेदारियों से अवगत कराते हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने विचारों और ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करते हुए समाज और देश की प्रगति में योगदान दें।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से प्रश्न और सुझाव साझा किए, जिससे युवा संसद का उद्देश्य सफलतापूर्वक पूरा हुआ। आयोजन ने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय स्तर के युवा कार्यक्रम न केवल नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं, बल्कि युवाओं में राष्ट्र निर्माण के प्रति जिम्मेदारी और सोचने-समझने की क्षमता भी बढ़ाते हैं।
