देहरादून : भारतीय महिला विश्व की चैम्पियन ऋतू नेगी कबाड़ी टीम की कप्तान नै सोमवार को पुरे परिवार के साथ मसूरी मंदिर हनोल में देवता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया | इस अफसर पर मंदिर समिति ने उन्हें स्मृति चिह्न के रूप में मंदिर की फोटो भेंटकर सम्मानित किया। रितु नेगी ने कहा कि आज बेटियां पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अपना भविष्य संवार सकती हैं।
इस बार भारतीय महिला खिलाड़ियों ने विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है। रितु नेगी हिमाचल के सिरमौर जनपद के शिलाई प्रखंड के शरोग गांव की रहने वाली हैं। टीम की कप्तान रितु नेगी हिमाचल के सिरमौर जिले के शिलाई प्रखंड के शरोग गांव से हैं।
रितु नेगी अपने परिवार के साथ सोमवार को हनोल के महासू मंदिर पहुंचीं और कुल आराध्य देवता के दर्शन किए। स्थानीय लोगों ने उन्हें पारंपरिक तरीके से गर्मजोशी से स्वागत किया। इंडिया टीम की कप्तान रितु नेगी ने दैनिक जागरण से कहा कि विश्व कप फाइनल के दौरान उनके दाहिने हाथ में चोट लगी थी।वर्तमान में वह धीरे-धीरे इस चोट से ठीक हो रही हैं।
वर्ष 2021 के बाद पहली बार नहीं बाकि दूसरे बार जब भारतीय कब्बडी टीम विश्व चैम्पियन बानी है । भारतीय महिला टीम नै टीम बिहार के पटना में ईरान को हराकर विश्व कप जीत चुकी है। विश्व कप विजेता भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी सोमवार को अपने परिवार के साथ हनोल स्थित महासू मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मंदिर समिति ने उन्हें स्मृति चिह्न के रूप में मंदिर की फोटो भेंट की।
रितु नेगी ने कहा कि पहाड़ में सीमित संसाधनों के बावजूद बेटियां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और कड़ी मेहनत के साथ लक्ष्य निर्धारित करने की अपील की। भारतीय महिला टीम ने रितु नेगी के नेतृत्व में नवंबर में बांग्लादेश के ढाका में विश्व कप-2025 का खिताब जीता।

