
देहरादून में एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर सियासी बयानबाज़ी भी तेज हो गई है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने इस मुकाबले पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात कही है।
हरीश रावत ने कहा कि पूरा भारत आक्रोशित है। यह सिर्फ एक खेल का मामला नहीं है, बल्कि पाकिस्तान की नीतियों और आतंकवाद को बढ़ावा देने की आदत पर गंभीर सवाल है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस बात से सहमति जताई जिसमें कहा गया था कि खून और पानी, खून और खेल, खून और कूटनीति, खून और व्यापार– ये सब साथ नहीं चल सकते।
पूर्व सीएम ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत की धरती पर खून की होली खेलना चाहता है। आतंकवाद की वजह से हर रोज भारतीय सैनिक और नागरिक शहीद होते हैं। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी प्रकार का खेल, व्यापार या कूटनीति संभव नहीं है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं करता, तब तक भारत को किसी भी प्रकार के रिश्ते रखने से बचना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अब सिर्फ पाकिस्तान को ही नहीं, बल्कि उन देशों को भी कड़ा संदेश देने की जरूरत है जो एक तरफ पाकिस्तानी सेना प्रमुख के साथ बैठकर डिनर करते हैं और दूसरी तरफ भारत को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं।
हरीश रावत ने तंज कसते हुए कहा कि कुछ देश एक ओर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं और दूसरी तरफ पाकिस्तान कोआतंकवाद विरोधी कार्रवाई समूह (FATF) जैसे महत्वपूर्ण संगठनों में शामिल करते हैं। उन्होंने कहा कि यह पाखंड बंद होना चाहिए और भारत को अपनी कूटनीतिक ताकत का इस्तेमाल करके पूरी दुनिया को बताना चाहिए कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है।
पूर्व सीएम ने कहा कि यह संदेश पाकिस्तान की जनता तक भी पहुंचना चाहिए ताकि वे समझें कि भारत उनका दुश्मन नहीं, बल्कि भाई है। असली खतरा उनके अपने नेताओं और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली नीतियों से है।
हरीश रावत का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने इसे भारत की जनता की भावना की आवाज बताया है, तो कुछ ने कहा कि राजनीति से इतर इस वक्त पूरे देश को एकजुट होकर पाकिस्तान को जवाब देना चाहिए।