
ऋषिकेश के शांत गुमानिवाला क्षेत्र में शनिवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब हरियाणा नंबर की कार में सवार कुछ युवकों ने स्थानीय लोगों पर फायरिंग की और तमंचा लहराया। यह घटना गुज्जर बस्ती के पास की बताई जा रही है, जहां स्थानीय लोगों और कार सवार युवकों के बीच कहासुनी हुई थी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने तमंचा निकाल लिया और ग्रामीणों को धमकाना शुरू कर दिया।
स्थानीय लोगों ने विरोध किया और हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों को घेरने की कोशिश की। भीड़ बढ़ती देख आरोपी युवक घबरा गए और मौके से भाग निकले। भगदड़ में आरोपी अपना तमंचा भी मौके पर छोड़ गए, जिसे ग्रामीणों ने बाद में पुलिस को सौंप दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऋषिकेश शहर में ही दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद हरियाणा नंबर की कार में सवार युवक गाड़ी दौड़ाते हुए गुमानिवाला की ओर भागे। पीछा करते हुए स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए। जब आगे का रास्ता बंद मिला, तो आरोपी युवक गाड़ी से उतरकर गाली-गलौज और धमकी पर उतर आए। हालात बेकाबू होते देख उन्होंने तमंचा निकाल लिया और फायरिंग कर दी।
गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इस पूरी वारदात ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है। ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए गाड़ी और तमंचा पुलिस के हवाले कर दिया है।
पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। घटना ने स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और युवकों की पहचान के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।