
उत्तराखंड के हरिद्वार, ग्राम इब्राहिमपुर में रविवार की देररात को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस टीम ने रातभर रेस्क्यू कर दो शवों को बाहर निकाला। दोनों शवों की पहचान शिनाख्त हरिचंद अग्रवाल उम्र 70 वर्ष निवासी हरिलोक कालोनी ज्वालापुर और कर्मचारी संजय 21 वर्ष पुत्र डालचंद्र निवासी रामपुर उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। आग लगने से लाखों का केमिकल जल कर राख हो गया। जैसे ही आग लगने की खबर आस-पास के इलाको में पता चली इलाको में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक बता दे कि 9 घंटो की कड़ी कोशिशों के बात फायर ब्रिगेड़ के 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। एसपी सिटी पंकज गैरोला नें बताया कि रविवार रात के वक्त एक टैंकर केमिकल लेकर केमिकल गोदाम में पहुंचा था। इस बीच टैंकर में आग लगनें से आग पूरे गोदाम में फैल गई।
सूचना मिलते ही हरिद्वार और सिडकुल फायर स्टेशन से गाड़िया मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। किन कारणों से यह आग लगी है। इसकी जांच की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पथरी थाना क्षेत्र इब्राहिमपुर में अवैध रूप से यह गोदाम चल रहा था।