
कांवड़ यात्रा 2025 अपने चरम पर है और हरिद्वार में आस्था का अभूतपूर्व सैलाब उमड़ पड़ा है। धर्मनगरी हरिद्वार भगवा रंग में डूबी हुई है और “हर-हर महादेव” के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा है। गंगा घाटों से लेकर सड़कों तक शिवभक्तों की भीड़ दिखाई दे रही है, जो उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों से लंबी पदयात्रा कर हरिद्वार पहुंच रही है।
इस विशेष अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ियों का स्वागत किया। हरकी पैड़ी पर उन्होंने श्रद्धालुओं के चरण धोकर सेवा भाव का परिचय दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा ही सच्चे अर्थों में प्रदेश की सेवा है। इसके बाद एक विशेष आयोजन के तहत हेलीकॉप्टर से हरकी पैड़ी क्षेत्र में मौजूद हजारों कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा की गई, जिससे भक्तों में उत्साह की लहर दौड़ गई।
मुख्यमंत्री धामी की इस पहल को श्रद्धालुओं ने सराहा और उन्हें धन्यवाद देते हुए जोरदार “हर-हर महादेव” के नारे लगाए। हरकी पैड़ी पर मौजूद लोग इस भावुक क्षण को अपने कैमरों में कैद करते नजर आए। पुष्पवर्षा के दौरान पूरे क्षेत्र में भक्ति और उमंग का माहौल बना रहा।
प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भीड़ नियंत्रण, चिकित्सा सहायता, जलपान और रात्रि विश्राम की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार कांवड़ यात्रा को श्रद्धा और सुरक्षा दोनों का संतुलन बनाए रखते हुए ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
हरिद्वार में इस समय पूरी श्रद्धा और शांति के साथ आस्था का महाकुंभ अपने चरम पर है