
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी प्रदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। यह हत्या शक, असुरक्षा और टूटते रिश्ते की त्रासदी को दर्शाती है, जिसने एक 11 साल पुराने प्रेम संबंध को खून से रंग दिया।
जानकारी के अनुसार, सीतापुर निवासी प्रदीप और मृतका एक ही स्कूल में साथ पढ़ते थे। वहीं से दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुए। युवती के माता-पिता की मृत्यु के बाद वर्ष 2021 में वह प्रदीप के साथ हरिद्वार आकर लिव-इन में रहने लगी। लंबे समय तक दोनों साथ रहे, लेकिन एक महीने पहले युवती ने प्रदीप से दूरी बना ली थी।
बताया जा रहा है कि युवती अब अपने जीवन में नई शुरुआत करना चाहती थी। वहीं, प्रदीप इस दूरी को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। वह लगातार उससे संपर्क करने की कोशिश करता, उसका पीछा करता और फोन पर बहस करता था। दोस्तों और परिचितों ने प्रदीप को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।
घटना वाले दिन प्रदीप ने युवती को मिलने के लिए बुलाया और एक बार फिर साथ रहने का प्रस्ताव रखा। जब युवती ने मना किया, तो प्रदीप ने पहले से जेब में छिपाकर रखा चाकू निकाला और एक झटके में युवती का गला रेत दिया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
सिडकुल पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया और हत्या के पीछे प्रेमिका की दूरी और उसके किसी अन्य युवक से बढ़ती नजदीकी को कारण बताया।
एसपी सिटी स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।