राज्यमंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल
राज्य सरकार के “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत भौन, विकास खंड नैनीडांडा में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने कार्यक्रम में सरकार और प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को होने वाले लाभों को सीधे जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया।
राज्यमंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के अनुरूप सरकार और प्रशासन मिलकर जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन गांव की ओर जैसे अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं और सेवाओं का प्रत्यक्ष लाभ देना है, ताकि लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें और समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो सके।
कार्यक्रम के दौरान भौन क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। इन समस्याओं में बिजली, सड़क, पानी, पंचायत एवं अन्य स्थानीय सेवाओं से जुड़ी शिकायतें शामिल थीं। राज्यमंत्री सेमवाल ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, ताकि ग्रामीणों को मौके पर ही समाधान मिल सके।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्री श्रेष्ठ गुनसोला, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रकीर्ण नेगी, ज्येष्ठ उप प्रमुख श्रीमती रेखा देवी, कनिष्ठ उप प्रमुख श्री राजेंद्र पटवाल, एसडीओ विद्युत विभाग श्री नवीन मंडोला, खंड विकास अधिकारी श्री प्रमोद पांडे, विधायक प्रतिनिधि श्री ललित पटवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री नीलम पंत और ग्राम प्रधान भौन श्रीमती किरण देवी सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने अलग-अलग मामलों की गंभीरता से सुनवाई की और तुरंत निस्तारण के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को बिजली, जल, सड़क और सामाजिक कल्याण से जुड़ी सेवाओं का तत्काल लाभ मिला। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान से उन्हें अपने गांव में ही समस्याओं का समाधान मिलना आसान हो गया है।
इस प्रकार “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के माध्यम से राज्य सरकार ने ग्रामीण जनता और प्रशासन के बीच एक मजबूत संवाद स्थापित किया है। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि सरकार ग्रामीणों के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
