
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पहले भी जब वक्फ संशोधन विधेयक में बदलाव किए गए थे, तब इस मुद्दे पर सवाल उठाए गए थे, लेकिन उस समय कांग्रेस ने चर्चा के माध्यम से उनके समाधान के प्रयास किए थे।
हरीश रावत ने यह आरोप भी लगाया कि वर्तमान सरकार इस मुद्दे पर कोई समाधान नहीं खोज रही है और इसे भा.ज.पा के ध्रुवीकरण एजेंडे का हिस्सा बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक सिर्फ एक राजनीतिक हथकंडा है, जिसका उद्देश्य समाज में खाई पैदा करना है। उनका मानना है कि सरकार इस मुद्दे को धार्मिक और राजनीतिक चश्मे से देख रही है, बजाय इसके कि इसे केवल समाज और समुदाय के हित में हल किया जाए।
रावत ने सरकार से आग्रह किया कि वह विधेयक पर पुनः विचार करे और सभी पक्षों की चिंताओं का समाधान करने का प्रयास करे, ताकि समाज में शांति और समानता बनी रहे।