देहरादून – उत्तराखंड में दिसंबर महीने में अब तक बारिश न होने के कारण असामान्य गर्मी महसूस की गई, लेकिन अब मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेश में ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। बुधवार को हरिद्वार और ऋषिकेश में दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई, जबकि पहाड़ी इलाकों में हल्की धुंध छाई रही।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश भर में 20 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके बाद 21 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है।

वहीं, 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश और बर्फबारी के बाद पहाड़ों में ठंड और बढ़ सकती है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। प्रशासन ने पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, जबकि किसानों के लिए यह बारिश फसलों के लिहाज से राहत भरी साबित हो सकती है।
