उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा में एक युवती को फर्जी एसएसबी जवान बनकर ठगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने झूठी पहचान बनाकर युवती से सगाई की, होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर युवती व उसके परिवार से करीब तीन लाख रुपये हड़प लिए। अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम देवरी निवासी युवती ने अदालत में दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2021 में आकाश सिंह नामक युवक उसके माता-पिता से विवाह का प्रस्ताव लेकर आया था। शुरुआत में परिवार ने इनकार किया, लेकिन आकाश ने खुद को सीमा सुरक्षा बल (SSB) का जवान बताते हुए नकली ड्रेस में फोटो और पुरस्कार लेने की फर्जी तस्वीरें दिखाईं। उस पर विश्वास कर युवती के परिजनों ने सितंबर 2022 में उसकी सगाई करा दी।
सगाई के बाद आरोपी ने नौकरी से सस्पेंड होने और खाता सीज होने का बहाना बनाकर युवती व उसकी बहन से गूगल-पे के जरिए ₹2,77,000 ठग लिए। इसके बाद 23 दिसंबर 2023 को वह युवती को घुमाने के बहाने नैनीताल ले गया और होटल में जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती के परिजनों ने शादी की बात दोहराई तो आरोपी और उसका परिवार टालमटोल करने लगा।
परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने एसएसबी कैंप में जानकारी ली, जहां से पता चला कि आकाश सिंह नाम का कोई जवान वहां कार्यरत ही नहीं है। इसके बाद पीड़िता ने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपी आकाश सिंह, उसकी मां विमला देवी और बहन अंजलि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा कि यह मामला विश्वासघात और ठगी का गंभीर अपराध है, जिसमें दोषियों को कठोर सजा दिलाने के लिए साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।
