देहरादून – उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटक और धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर सरकार ने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। नैनीताल जिले के प्रसिद्ध कैंचीधाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए वहां नया पैदल पुल जल्द बनाया जाएगा। वहीं, उत्तरकाशी जिले के सीमावर्ती गांव जादूंग में वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत फेस्टिव ग्राउंड का निर्माण शीघ्र शुरू होगा।
मुख्य सचिव ने की विकास कार्यों की समीक्षा – मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय में राज्य के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कैंचीधाम और जादूंग में चल रहे कार्यों को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यदि कार्यों में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त श्रमिकों की आवश्यकता हो तो उनकी संख्या बढ़ाई जाए।

228 करोड़ रुपये के कार्यों की प्रगति की समीक्षा – समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कैंचीधाम, जागेश्वर धाम, महासू देवता, जादूंग, माणा, नीती और टिम्मरसैंण महादेव में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी स्थलों पर कुल 228 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं।
समयबद्ध पूर्णता पर जोर – मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और कार्य शुरू होने से लेकर प्रत्येक चरण की समाप्ति तिथि निर्धारित करते हुए विस्तृत चार्ट तैयार किया जाए, ताकि योजनाएं तय समयसीमा में पूरी हो सकें।
भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया में तेजी के निर्देश – मुख्य सचिव ने कहा कि विकास कार्यों से संबंधित भूमि हस्तांतरण और अधिग्रहण की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाए, ताकि किसी प्रकार की बाधा न आए।
बैठक में रहे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद – समीक्षा बैठक में पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, अपर सचिव अभिषेक रुहेला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
