पेरिस ओलिंपिक 2024 में इतिहास रचने वाली डबल ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर भारत लौट आई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर मनु भाकर का जोरदार स्वागत किया गया. उनके साथ मनु के साथ उनके कोच जसपाल राणा भी थे। हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में इतिहास रचते हुए दो मेडल जीते हैं. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर का जमकर स्वागत किया गया, मनु भाकर दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने कोच जसपाल राणा के साथ आई. मनु भाकर को एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए उनके माता पिता और परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड के लोग भी पहुंचे।
दरअसल मनु भाकर के कोच जसपाल राणा मूल रुप से उत्तराखंड के रहने वाले और मनु भाकर की जीत में उनका बड़ा योगदान है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के लोग भी मनु भाकर और उनके कोच जसपाल राणा का स्वागत करने के लिए बैंड और बाजों के साथ पहुंचे। मनु भाकर और उनके कोच जसपाल राणा का दिल्ली एयरपोर्ट इंदिरा गांधी इंटरनेशनल दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ। मनु इंदिरा गांधी इंटरनलेशनल एयरपोर्ट से निकलने के बाद वे खेल मंत्रालय जाएंगी।
आपको बता दें कि मनु ने विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल में और मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज जीते थे। वे एक ही ओलिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं। मनु पेरिस ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ध्वजवाहक होंगी. मनु रविवार को होने वाले क्लोजिंग सेरेमनी के लिए वापस पेरिस लौट जाएंगी।