देहरादून: राजधानी से करीब 180 किलोमीटर दूर देहरादून जिले के त्यूणी इलाके के भूठ गांव में रविवार को एक दुखद घटना सामने आई। यहां दो सगे भाइयों और एक साथी राज मिस्त्री मृत पाए गए। मृतकों में डिरनाड गांव के प्रकाश (35) और संजय (28) तथा पट्यूड गांव के संदीप (25) शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक भूठ गांव में मकान निर्माण और मरम्मत का काम कर रहे थे। रविवार को जब वे बाहर नहीं आए और दरवाजा नहीं खोला, तब गांव वालों ने राजस्व विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने खिड़की दरवाजा खोलकर देखा तो तीनों कमरे में मृत पाए गए। उनके मुंह से झाग निकला था और कमरे में एलपीजी गैस की तेज गंध थी।
नायब तहसीलदार सरदार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह माना जा रहा है कि मौत का कारण एलपीजी गैस का रिसाव हो सकता है। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, त्यूणी भेजा गया है। असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
मृतकों में प्रकाश और संजय सगे भाई थे, जबकि संदीप उनका साथी था। मृतक क्षेत्र के युवा थे और मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। इस घटना ने पूरे गांव में शोक और स्तब्धता फैला दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय करने की मांग की है।
सरकार और स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से संपर्क किया है और सहायता प्रदान करने की बात कही है। साथ ही, सभी निर्माण स्थलों और घरों में सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

