
देहरादून में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। आईएसबीटी फ्लाईओवर के पास एक बस ने स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान लाइ बानो (पुत्री वाकत अली) के रूप में हुई है, जो सहारनपुर के मानकाऊ की रहने वाली थी और देहरादून के बीएफआईटी कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी।
घटना सोमवार शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है। लाइ बानो माजरा की ओर से स्कूटी पर सवार होकर आईएसबीटी की तरफ जा रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने सामने चल रही बस को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान संतुलन बिगड़ने पर वे बस की चपेट में आ गईं। तेज रफ्तार होने की वजह से चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस का पिछला पहिया युवती के ऊपर चढ़ गया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बस को घेर लिया और चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। घायल युवती को बस के नीचे से निकालकर तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बस चालक को भीड़ से सुरक्षित निकालते हुए हिरासत में ले लिया और आईएसबीटी चौकी ले जाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। टूरिस्ट परमिट पर चल रही यह बस सहारनपुर नंबर की है, जिसके मालिक और परिचालन से जुड़ी जानकारियाँ जुटाई जा रही हैं। वहीं, आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।
एसएसपी अजय सिंह ने पुष्टि की है कि चालक की गिरफ्तारी हो चुकी है और वाहन को सीज़ कर लिया गया है। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है और स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदमों की मांग कर रहे हैं।