
देहरादून: गुरु नानक कॉलेज, देहरादून में चल रहे “विद्या आरंभ 2025” ओरिएंटेशन कार्यक्रम के चौथे दिन का आयोजन जोश, उत्साह और प्रेरणादायक अनुभवों से भरपूर रहा। इस विशेष दिन में छात्रों को करियर, संचार कौशल और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे अहम विषयों पर विशेषज्ञों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत बैंक ऑफ इंडिया के चीफ़ मैनेजर एवं उत्तराखंड के मार्केटिंग हेड श्री मोहम्मद फार्मान के प्रेरक सत्र से हुई। उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में नवाचार, मार्केटिंग रणनीतियों और निरंतर सीखने के महत्व पर छात्रों को जागरूक किया।
इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया (देहरादून ज़ोन) के सीनियर मैनेजर श्री अमित ध्यानी ने “कैंपस से करियर” विषय पर छात्रों से संवाद किया। अपने 16 वर्षों के अनुभव के आधार पर उन्होंने बैंकिंग इंडस्ट्री में संभावनाओं, मेहनत और लगन से सफलता की राह समझाई।
तीसरे सत्र में कम्युनिकेशन कोच डॉ. साक्षी गुप्ता ने संवाद कौशल, उच्चारण और प्रोफेशनल प्रेजेंटेशन को प्रभावी बनाने की तकनीकें साझा कीं। भारत, अमेरिका और कनाडा में उनके अनुभव छात्रों के लिए बेहद उपयोगी साबित हुए।
चौथे विशेष सत्र में, डॉ. संदीप खन्ना (Director of Therapy Services, Latika) ने अपने समाजसेवी अनुभव साझा किए। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ उनके कार्य और दिव्यांग आयुक्त समिति में उनकी भूमिका ने छात्रों को करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व की गहराई से परिचित कराया।
अतिथियों का स्वागत कॉलेज निदेशक डॉ. एस. दुरैवेल और उपनिदेशक श्री सुनील कुमार ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। कॉलेज प्रशासन ने उनके बहुमूल्य समय और योगदान के लिए आभार जताया।
दिनभर चले इस आयोजन में “Tallest Tower” और “Threads of Unity” जैसे गेम्स के ज़रिए टीमवर्क, लीडरशिप और क्रिएटिव थिंकिंग को बढ़ावा मिला। सुश्री रिक्की पोरवाल ने मेंटर-मेंटी सत्र लिया, वहीं श्री नवनीत पुंडीर ने ERP सिस्टम की उपयोगिता को सरलता से समझाया।
ओरिएंटेशन का यह दिन छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी एक नई दिशा देने वाला साबित हुआ।