
गुरु नानक कॉलेज, देहरादून में आयोजित ओरिएंटेशन 2025 कार्यक्रम का पाँचवां दिन भी छात्रों के लिए सीख, प्रेरणा और उत्साह से भरा रहा। नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश के साथ दिनभर की गतिविधियों में भाग लिया और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
सुबह की शुरुआत विभिन्न क्लब गतिविधियों से हुई, जिनमें नृत्य, संगीत और शायरी के ज़रिए विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। इसके बाद शुरू हुआ व्याख्यान सत्र, जिसमें चार विशिष्ट अतिथियों ने विद्यार्थियों से संवाद किया।
पहले सत्र में SGRR मेडिकल कॉलेज की मॉलिक्यूलर माइक्रोबायोलॉजिस्ट सुश्री दीक्षा गर्ग ने मेडिकल फील्ड में “एलाइड हेल्थ केयर वर्कर्स” की भूमिका और भविष्य पर बात की। उन्होंने छात्रों को स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी करियर संभावनाओं पर मार्गदर्शन दिया।
दूसरे सत्र में श्री वीरेंद्र सिंह, सुपरिंटेंडेंट, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, देहरादून ने “ड्रग अब्यूज और अवेयरनेस” पर जानकारी दी। उन्होंने नशा मुक्त समाज की आवश्यकता और युवाओं की जिम्मेदारी पर बल दिया।
तीसरे सत्र में दो वक्ताओं ने हिस्सा लिया। सुश्री प्रतिक्षा सौरभ चौहान, प्रारभ कंसल्टिंग की मैनेजिंग डायरेक्टर ने “सॉफ्ट स्किल्स और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट” विषय पर अपने व्यावसायिक अनुभव साझा किए। इसके बाद श्री ऋषिकांत उपाध्याय, डायरेक्टर, डीप कनेक्शन इनोवेशन, गुरुग्राम ने “AI और मशीन लर्निंग के जरिए समग्र स्वास्थ्य” विषय पर प्रेरणादायक बातें कहीं।
अतिथियों का स्वागत कॉलेज निदेशक डॉ. एस. दुरैवेल और उप-निदेशक श्री सुनील कुमार ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर किया।
दिनभर की गतिविधियों में “Tallest Tower” और “Threads of Unity” जैसे प्रबंधन खेल भी शामिल रहे, जिनका उद्देश्य टीमवर्क और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देना था।
सुश्री रिक्की पोरवाल द्वारा मेंटर-मेंटी सेशन में छात्रों को मेंटरशिप सिस्टम की जानकारी दी गई, जबकि डॉ. भूपेंद्र भारती द्वारा आयोजित क्विज़ ने छात्रों की सामान्य ज्ञान और तर्क शक्ति को परखा। ओरिएंटेशन कार्यक्रम 31 जुलाई तक चलेगा, जिसमें उद्योग और शिक्षा जगत के विशेषज्ञों से छात्रों को संवाद का अवसर मिलेगा।