
देहरादून में मसूरी डाइवर्जन के पास शुक्रवार देर रात एक रेस्टोरेंट के बाहर गोली चलने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी तक बात पहुंच गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, घायल युवक की पहचान संभव गुरुंग (पुत्र शिवराज गुरुंग, निवासी अनारवाला, देहरादून) के रूप में हुई है। बताया गया कि संभव गुरुंग अपने कुछ दोस्तों के साथ मसूरी डाइवर्जन के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था। इसी दौरान वहां मौजूद दो युवकों और एक युवती से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया।
रेस्टोरेंट के अंदर शुरू हुआ यह झगड़ा बाहर भी जारी रहा। स्थिति तब बिगड़ गई जब संभव के कुछ दोस्त मौके पर आ गए। इस दौरान, दूसरे पक्ष के एक युवक ने डराने की नीयत से पिस्तौल निकालकर हवा में फायर कर दिया। गोली लगने से संभव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना राजपुर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायल को एम्बुलेंस से मैक्स अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि मामले की प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि गोली चलाने वाला युवक संभव और उसके दोस्तों से उलझा हुआ था। फिलहाल आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। थाना प्रभारी राजपुर ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना के पीछे की पूरी वजह जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि शहर में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को जल्द ही कानून के हवाले किया जाएगा।