देहरादून: उत्तराखंड में सैलानी दिसंबर के अंत में बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन मौसम ने उन्हें निराश किया। मौसम विभाग ने अब नए साल के शुरुआती दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। साथ ही कई जिलों में घने कोहरे के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। 3000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है…जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।
देहरादून मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों जैसे हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून में घने कोहरे और शीत दिवस को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज के बादल भी बन सकते हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 16°C और 09°C रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने चेताया है कि लगातार शुष्क मौसम और कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो रही है। पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में वाहन चालक सावधानी बरत रहे हैं, कई लोग अलाव के सहारे ठंड से बच रहे हैं। कोहरे और ठंड के कारण सड़क हादसों की संभावना बनी हुई है, इसलिए लोगों से अलाव और वाहन सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की अपील की गई है।
