परेड ग्राउंड देहरादून में रावण का कद इस बार काफी घट गया है। इस बार कम समय में ही दशहरा महोत्सव का आयोजन हो रहा है जिसकी वजह से काफी चीजें पिछली बार के अनुरूप नहीं हो रही हैं। देहरादून में बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी के बाल युवा संघ की ओर से इस बार परेड ग्राउंड के खेल मैदान में रावण दहन किया जाएगा। और इस बार रावण का कद घट गया है जबकि लंका बड़ी हो गई है। पिछली बार परेड ग्राउंड में 131 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया था।
शहरा कमेटी बन्नू बिरादरी बाल युवा संघ अध्यक्ष संतोख सिंह नागपाल ने बताया कि 12 अक्तूबर को परेड ग्राउंड के खेल मैदान में 55 फीट के ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इससे पहले हर बार की तरह भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो श्री गोपीनाथ मंदिर से शुरू होकर पलटन बाजार, घंटाघर से एश्ले हॉल होते हुए परेड ग्राउंड पहुंचेगी। शोभायात्रा में सुंदर-सुंदर झांकियों के साथ ही नासिक बैंड, ढोल, डीजे रथ शामिल होंगे। रावण दहन के लिए पुतले को इस बार दिल्ली से बनवाकर मंगाया गया। साथ ही कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले और लंका दहन भी होगा। इसके अलावा लंका को दून में ही युवा टीम बना रही है। कम समय में आयोजन हुआ तो रावण का पुतला बनवाने में भी मुश्किलें आईं। इस कारण दिल्ली से पुतला बनवाकर मंगवाया गया है।