देहरादून- शहर में बढ़ते अतिक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम ने शुक्रवार को कई क्षेत्रों में संयुक्त अभियान चलाया। निगम की टीम ने नाले, सड़कों और सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की। कई स्थानों पर नोटिस जारी किए गए, चालान काटे गए और अवैध निर्माणों को तुरंत रोका गया। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि अगर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सहस्रधारा रोड में नोटिस जारी
सहस्रधारा रोड स्थित कल्पना विहार और शांति विहार में दुकानदारों द्वारा नाले पर किए गए अवैध निर्माण की शिकायत पर निगम की टीम मौके पर पहुंची और भवन स्वामियों को तत्काल नोटिस जारी किया। अधिकारियों ने साफ कहा कि नाले पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वार्ड 58 में निगम की जमीन पर कब्जे की शिकायत भी सही पाई गई।

कब्जाधारियों के खिलाफ फेंसिंग का निर्णय
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद आगामी एक सप्ताह के भीतर पूरे क्षेत्र में तारबाड़ (फेंसिंग) का कार्य किया जाएगा, ताकि भविष्य में दोबारा कब्जा न हो सके। वार्ड 67 तुनवाला में निगम की भूमि पर कब्जा पाए जाने पर निर्माण कार्य तुरंत रोका गया और संबंधित कब्जेदारों को कानूनी नोटिस जारी किया गया। इंदरपुर क्षेत्र में भी भूमि विवाद और कब्जे की शिकायत पर निरीक्षण किया गया और रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई।
निरंजनपुर मंडी में कार्रवाई
निरंजनपुर मंडी में अतिक्रमण और अव्यवस्था को देखते हुए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 10 हजार रुपये के चालान काटे गए और छह ठेले जब्त किए गए। अधिकारियों ने व्यापारियों और ठेला संचालकों को चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
माहभर में अन्य क्षेत्रों में कार्रवाई
- मेहूंवाला में निगम भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया।
- अजबपुर खुर्द में जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
- बंजारावाला में अवैध अतिक्रमण हटाया गया।
- कारगी चौक में सड़कों और सार्वजनिक स्थानों से कब्जे हटाए गए।
- नींबूवाला में कब्जाधारियों पर कार्रवाई कर भूमि निगम के कब्जे में ली गई।
- सेवला कलां में अवैध कब्जा हटाया गया।
- दीपनगर में चार अवैध मकानों का ध्वस्तीकरण किया गया।
- आसन नदी मेहूंवाला में नदी पर बने अवैध पुस्तों को हटाया गया, जिससे नदी का प्रवाह सुचारू हो सके।
