
कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र देहरादून में ट्रैफिक और भीड़भाड़ की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने 21, 22 और 23 जुलाई को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश देहरादून नगर निगम क्षेत्र सहित हरिपुर, रायवाला, प्रतीत नगर, श्यामपुर और राष्ट्रीय राजमार्ग (हाईवे) पर स्थित सभी शासकीय, अशासकीय और निजी स्कूलों पर लागू होगा।
अपर जिलाधिकारी और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर से इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार, कांवड़ यात्रा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार से देहरादून, ऋषिकेश और नीलकंठ महादेव मंदिर की ओर आते हैं, जिससे कई मार्गों पर जाम और अव्यवस्था की स्थिति बन सकती है। ऐसे में स्कूली बच्चों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
हर साल सावन महीने में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में लाखों कांवड़िए पहुंचते हैं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण और आपात स्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन विशेष कदम उठाता है। अवकाश की घोषणा इसी क्रम में की गई है ताकि छात्रों और अभिभावकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
प्रशासन ने सभी स्कूलों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे यात्रा के दौरान बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सहयोग करें। कांवड़ यात्रा के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य एजेंसियां मिलकर यातायात और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रहेंगी। आवश्यकतानुसार वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था भी की जा रही है।