
देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में रविवार तड़के फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार यह घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदा की चौकी के पास हुई, जहां एक विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच हुए विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि देर रात दो युवक बाइक पर सवार होकर गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के बाहर पहुंचे और हवाई फायरिंग कर दी।
घटना रविवार तड़के करीब तीन बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार हमलावरों ने हॉस्टल के बाहर दो राउंड हवाई फायर किए। गनीमत रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि, इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई। प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जिन छात्रों के साथ झगड़ा हुआ था, वे इसी हॉस्टल में रहते हैं। विवाद की शुरुआत विश्वविद्यालय कैंपस में हुई थी और उसके बाद यह मामला हॉस्टल तक पहुंच गया।
पुलिस ने बताया कि फायरिंग करने वाले दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है। शिकायतकर्ता पक्ष के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम सक्रिय हो गई है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी।
इस घटना ने एक बार फिर प्रेमनगर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गौरतलब है कि नंदा की चौकी से लेकर विधोली पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी क्षेत्र के बीच पहले भी फायरिंग और विवाद की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। छात्रों के बीच गुटबाजी और बढ़ते आपराधिक गतिविधियों को लेकर स्थानीय लोग चिंतित हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाएगी और हॉस्टल्स व शिक्षण संस्थानों के आसपास निगरानी कड़ी की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।