आर्मी वाहन
हरिद्वार से देहरादून की ओर जा रही सेना की एक स्कॉर्पियो गाड़ी शनिवार देर रात भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। यह हादसा हरिद्वार–देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायवाला क्षेत्र में सत्यनारायण मंदिर के पास रात करीब सवा दस बजे हुआ, जब सेना का वाहन सड़क किनारे खड़े एक सीमेंट मिक्सर ट्रक से पीछे से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चारों सैन्यकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली रायवाला से पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकाला और 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा के माध्यम से सभी घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, हालांकि वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही रायवाला कैंट से मिलिट्री पुलिस को भी सूचित किया गया। इसके बाद सेना पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन एक लक्जरी स्कॉर्पियो बताया जा रहा है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वाहन में सेना के अधिकारी स्तर के कर्मी सवार हो सकते हैं। हालांकि, वाहन में सवार सैन्यकर्मियों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
कोतवाली रायवाला के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि हादसे में घायल सैन्यकर्मी इतनी गंभीर स्थिति में थे कि वे अपना परिचय तक नहीं दे पा रहे थे। प्राथमिकता के तौर पर उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया ताकि यातायात सुचारु हो सके।
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण सड़क किनारे खड़े सीमेंट मिक्सर ट्रक को बताया जा रहा है। अंधेरा और तेज रफ्तार भी दुर्घटना के कारण हो सकते हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक से भी पूछताछ की जा रही है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा।

