देहरादून में पुलिस महकमे की छवि को धक्का पहुँचाने वाला एक बड़ा मामला सामने आया है। राजपुर थानाध्यक्ष शैंकी कुमार पर नशे की हालत में गाड़ी चलाने और सड़क पर तीन वाहनों को टक्कर मारने का गंभीर आरोप है। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में थानाध्यक्ष का आचरण साफ तौर पर दिखाई दे रहा है, जिसके बाद पुलिस विभाग को तत्काल कार्रवाई करनी पड़ी।
घटना राजपुर रोड पर हुई, जहाँ दुर्घटना के बाद SHO शैंकी कुमार ने भागने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने उन्हें रोका और हंगामा खड़ा हो गया। इस बीच वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया, जिसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून को मिली। वीडियो देखने के बाद प्रथम दृष्टया SHO का दोषी पाया जाना स्पष्ट हुआ।
एसएसपी देहरादून ने तुरंत संज्ञान लेते हुए SHO शैंकी कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। विशेष बात यह रही कि जिस थाने में SHO तैनात थे, उसी थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मेडिकल जांच में शराब के सेवन की पुष्टि हुई, जिसके बाद उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया।
एसएसपी ने इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी एसपी सिटी देहरादून को सौंपी है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि SHO या अन्य संलिप्त लोगों का मेडिकल कराकर, सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी सहित सभी साक्ष्यों को सुरक्षित किया जाए और गहन जांच की जाए। पुलिस विभाग ने साफ किया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या गलत आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस बीच प्रशासन ने नई नियुक्ति भी कर दी है। कालसी थाना प्रभारी दीपक धारीवाल को अब राजपुर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पुलिस बल की छवि बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाना बेहद जरूरी है।
यह मामला केवल एक पुलिस अधिकारी की व्यक्तिगत लापरवाही नहीं, बल्कि पूरे तंत्र की जवाबदेही का उदाहरण बन गया है। यह घटना संदेश देती है कि कानून सभी के लिए समान है और यदि कोई अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से भटकता है तो उस पर भी कठोर कार्रवाई होगी।
