
गुरु नानक कॉलेज, देहरादून में चल रहे “विद्या आरंभ 2025” ओरिएंटेशन कार्यक्रम का छठा दिन छात्रों के लिए प्रेरणा, ज्ञान और करियर मार्गदर्शन का संगम लेकर आया। नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और भागीदारी के साथ दिनभर की गतिविधियों में हिस्सा लिया।
दिन की शुरुआत समूह खेलों और इंटरैक्टिव सत्रों से हुई, जिससे छात्रों में सहयोग, आत्मविश्वास और टीम वर्क की भावना का विकास हुआ। इसके पश्चात सुश्री रिक्की पोर्वाल द्वारा “प्रोफेशनल एटीकेट्स और पावर ड्रेसिंग” पर आयोजित सत्र में विद्यार्थियों को कार्यस्थल की शालीनता, व्यवहार शैली और उपयुक्त परिधान के महत्व से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि वक्ताओं ने छात्रों से संवाद किया और अपने अनुभवों से उन्हें प्रेरित किया। सुश्री सविता पेटवाल (सुभारती मेडिकल कॉलेज) ने ऑप्टोमेट्री क्षेत्र में अध्ययन, प्रशिक्षण और शोध की भूमिका पर प्रकाश डाला। श्री यशस्वी वर्मा (दून मेडिकल कॉलेज) ने मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से सफलता पाने का संदेश दिया। सुश्री राधिका (उत्तरांचल पी.जी. कॉलेज) ने अकादमिक योगदान, स्वास्थ्य शिविरों और शोध सम्मेलनों की अहमियत पर बात की।
मानसिक स्वास्थ्य पर एक संवेदनशील और उपयोगी सत्र श्री ऋषि कांत उपाध्याय (डीप कनेक्शन इनोवेशन, गुरुग्राम) द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें छात्रों को तनाव प्रबंधन और मानसिक संतुलन के महत्त्व को समझाया गया। इसके अतिरिक्त, श्री पंकज कुमार चौहान (बीएचईएल), श्री मनोज ममगाईं (शैरन बायो-मेडिसिन), श्री अरविंद अग्रवाल (Ipca Laboratories), श्री स्वातंत्रेश मिश्रा (इंडिया ग्लायकोल्स) और श्री प्रशांत कुमार (फार्मा उद्योग विशेषज्ञ) ने उद्योग जगत, एचआर प्रबंधन, नेतृत्व, अनुसंधान और नवाचार जैसे विषयों पर प्रभावशाली व्याख्यान दिए।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत कॉलेज के निदेशक डॉ. एस. दुरैवेल और उप-निदेशक श्री सुनील कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कॉलेज प्रबंधन ने वक्ताओं के समय और योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह दिन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी और दृष्टिकोण बदलने वाला रहा, जिसमें उन्होंने केवल विषयगत जानकारी ही नहीं, बल्कि जीवन और करियर से जुड़ी महत्वपूर्ण सीखें भी हासिल कीं। कॉलेज परिवार ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और सहभागियों का आभार जताया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
“विद्या आरंभ 2025” कार्यक्रम 31 जुलाई तक चलेगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ छात्रों से संवाद कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करेंगे।