शहर में अदरक, लहसुन और शिमला मिर्च के भाव आसमान छू रहे हैं। इससे आमजन की रसोई का बजट बिगड़ गया है। बारिश और असामान्य मौसम की मार से सब्जियों के दामों में उछाल आया हुआ है।
देहरादून में मंडी से लेकर फुटकर दुकानों पर सब्जियों की दामों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। शिमला मिर्च फुटकर में 140 रुपये और नींबू 120 से 140 रुपये प्रतिकिलों तक बेचा जा रहा है। अदरक 100 से 120 और लहसुन 350 से 400 रुपये किलो तक मिल रहा है। फूलगोभी 90 और पत्तागोभी 70 रुपये किलो तक बेची जा रही है।
फुटकर दुकानदार नदीम ने बताया कि मंडी में शिमला मिर्च, गोभी और टमाटर की आवक कम होने से भाव बढ़े हुए हैं। यूपी और अन्य मैदानी क्षेत्रों से आने वाली सब्जियों की मात्रा घट गई है। अधिकांश सब्जियों की आवक पहाड़ से हो रही है। बीते दो सालों में यह पहला मौका है जब अक्तूबर में सब्जियों के दामों में इतना उछाल आया हुआ है।
सब्जियों के भाव
सब्जी थोक भाव फुटकर(प्रतिकिलोग्राम)
टमाटर 50 60 से 70
आलू 28 30-32
फूल गोभ 80 90 से 100
पत्ता गोभी 45 60 से 70
शिमला मिर्च 100 140
लोकी 12 20 से 30
कद्दू 22 30 से 40
सब्जी थोक भाव फुटकर(प्रतिकिलोग्राम)
प्याज 48 60
अदरक 60 100 से 120
लहसुन 280 350 से 400
अरबी 40 60 से 70
करेला 35 50 से 60
खीरा 25 40 से 50
हरिमिर्च 90 120 से 140
नींबू 60 120 से 140