
उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत और बचाव कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और सेना के प्रतिनिधियों से स्थिति की वस्तुनिष्ठ जानकारी ली और निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी तरह की ढिलाई न हो। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ मेडिकल कैंप लगाए गए हैं और ज़रूरतमंदों को भोजन व अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टर अलर्ट मोड पर रखे गए हैं ताकि ज़रूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि हर प्रभावित नागरिक तक राहत पहुंचाना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।