देहारादून(samvaad365): देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से चयनित 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र सौंपे। सीएम ने कहा कि यह कदम राज्य की चिकित्सा शिक्षा को और सशक्त बनाएगा। उन्होंने नए प्रोफेसरों से छात्रों में मानवता, सेवा भावना और सहानुभूति विकसित करने की अपील की।
स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार
आयुष्मान योजना के तहत 61 लाख कार्ड जारी, अब तक 17 लाख से अधिक मरीज लाभान्वित, ₹3,300 करोड़ से अधिक का कैशलेस उपचार।
राज्य में हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनने की प्रक्रिया जारी।
5 कॉलेज संचालित, 2 निर्माणाधीन।
देहरादून, हल्द्वानी और श्रीनगर में सुपर स्पेशियलिटी विभाग स्थापित।
नई भर्तियाँ तेज़ी से जारी
142 असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त
356 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी।
1,248 नर्सिंग अधिकारी और 170 टेक्नीशियन नियुक्त।
600 नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया जारी।
स्वास्थ्य ढांचे का विस्तार
हल्द्वानी में राज्य का पहला आधुनिक कैंसर संस्थान बन रहा है।
हेली एंबुलेंस सेवाएँ दूरस्थ क्षेत्रों के लिए जीवनरक्षक साबित हो रहीं।
पूरे राज्य में निःशुल्क पैथोलॉजिकल जांचें।
टेलीमेडिसिन के जरिए गाँवों तक विशेषज्ञ डॉक्टरों की पहुंच।
शिक्षा व फैकल्टी स्थिति
राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 62% परमानेंट फैकल्टी उपलब्ध।
पिथौरागढ़ व रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में 70% काम पूरा, अगले सत्र से शुरू होने की तैयारी।
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 625 छात्र MBBS, 256 PG, और राज्य में हर साल 14,000 नर्सिंग छात्र पढ़ रहे हैं।

