
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को ऊधमसिंह नगर जनपद के नगला तराई गांव में मतदान किया। मुख्यमंत्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ संख्या 3 पर पहुंचे, जहां उन्होंने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उनकी माताजी बिशना देवी भी उनके साथ रहीं और उन्होंने भी मतदान किया।
मुख्यमंत्री धामी ने राज्यवासियों से लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास और स्थानीय शासन को सशक्त बनाने में हर एक वोट की अहम भूमिका है। पंचायतों को मजबूत करना राज्य की प्राथमिकता है और इसके लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मत का प्रयोग करें।