
हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र में बुधवार को गंगा स्नान के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। पानी के तेज बहाव में बहते युवक को PAC की आपदा राहत टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। उत्तराखंड पुलिस ने दावा किया कि बहने वाला युवक कोई और नहीं बल्कि भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और अर्जुन अवॉर्डी दीपक हुड्डा थे।
पुलिस ने इस रेस्क्यू का वीडियो भी जारी किया और बताया कि हुड्डा कांवड़ लेने हरिद्वार आए थे। स्नान करते वक्त उनका संतुलन बिगड़ा और वे गंगा के तेज बहाव में बहने लगे। घाट पर मौजूद PAC की 40वीं वाहिनी की टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
हालांकि जब सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई, तो दीपक हुड्डा ने पहले इस दावे को खारिज कर दिया। लेकिन करीब ढाई घंटे बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में स्वीकार किया कि वह गंगा में फिसल गए थे और PAC की टीम ने उन्हें बचाया।
इस पूरे घटनाक्रम ने न सिर्फ पुलिस की सतर्कता को उजागर किया, बल्कि एक राष्ट्रीय खिलाड़ी की ईमानदारी भी चर्चा का विषय बन गई।