मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री पंकज पंवार की पत्नी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने इस दुःखद घड़ी में परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त करने के लिए पंवार परिवार के निवास स्थल का दौरा किया और शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समय पंवार परिवार के लिए अत्यंत कठिन है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की और परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने पंकज पंवार और उनके परिवार के साथ खड़े रहने का आश्वासन देते हुए कहा कि इस कठिन समय में समाज और सरकार उनके साथ हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारिता समाज का आईना है और पंकज पंवार जैसे वरिष्ठ पत्रकारों ने हमेशा समाज को सच और निष्पक्ष जानकारी देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में परिवार के दुख में शरीक होना केवल संवेदनशीलता ही नहीं बल्कि एक सामाजिक दायित्व भी है।
मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि इस कठिन समय में सभी को पंकज पंवार और उनके परिवार के प्रति संवेदनशील और सहायक बने रहना चाहिए। उन्होंने पत्रकार परिवार को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।
