देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में ट्यूलिप पुष्प के व्यावसायिक उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश उद्यान विभाग के अधिकारियों को दिए।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने अपने परिवार के साथ सीएम आवास परिसर के उद्यान में 17 प्रजातियों के चार हजार ट्यूलिप बल्ब रोपकर इस मुहिम की शुरुआत की। रोपे गए ट्यूलिप में लेक पर्पल और बाईकलर जैसी खास रंगत वाली प्रजातियाँ भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने उद्यान विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि पुष्प उत्पादन और बागवानी में नवाचार पर विशेष ध्यान दिया जाए और व्यावसायिक स्तर पर ट्यूलिप की खेती को बढ़ावा मिले। उन्होंने उद्यान प्रभारी दीपक पुरोहित से ट्यूलिप उत्पादन से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी ली।
साथ ही मुख्यमंत्री ने परिसर में मशरूम उत्पादन, मौनपालन और अन्य बागवानी गतिविधियों का भी जायजा लिया और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि प्रदेश में फूल और बागवानी उद्योग को नई दिशा मिले।

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश की सुंदरता और पर्यटन को पुष्प उत्पादन के माध्यम से और बढ़ाया जा सकता है, साथ ही किसानों को नई आय का अवसर भी मिलेगा।
