बागेश्वर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बागेश्वर के बैजनाथ स्थित पर्यटक आवास गृह में आयोजित मंथन एवं संवाद कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों और एसोसिएशनों के पदाधिकारियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान विकास, स्थानीय आवश्यकताओं और भविष्य की नीतियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुझाव सामने आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि संवाद के दौरान प्राप्त सभी उपयोगी सुझावों को राज्य की आगामी योजनाओं और नीतियों में शामिल किया जाएगा, ताकि विकास कार्य अधिक प्रभावी और जमीनी स्तर पर उपयोगी साबित हों। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने पर्यटक आवास गृह परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण भी किया और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में तेज़ी से काम कर रही है। इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना और आम नागरिकों तक गुणवत्तापूर्ण सेवाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। कार्यक्रम में विधायक सुरेश गड़िया भी मौजूद रहे।

