देहारादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़ी कैंट में All India Gorkha Ex-Servicemen Welfare Association की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने बैरिस्टर अरि बहादुर गुरूंग की प्रतिमा का अनावरण किया और एसोसिएशन की स्मारिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैरिस्टर अरि बहादुर गुरूंग न केवल सांसद रहे….बल्कि उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में भी अहम योगदान दिया। यह आयोजन केवल एक संगठन का उत्सव नहीं है…बल्कि गोरखा सैनिकों के अदम्य साहस, समर्पण और राष्ट्रभक्ति की गौरवशाली परंपरा का उत्सव भी है। उन्होंने कहा कि दुनिया की किसी भी युद्ध गाथा को गोरखाओं के बिना पूरा नहीं माना जा सकता। इसी वजह से भारत सरकार द्वारा All India Gorkha Ex-Servicemen Welfare Association को All India Status दिया जाना इस समुदाय के योगदान और प्रतिष्ठा का सम्मान है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 75 वर्षों में एसोसिएशन ने ईमानदारी, पारदर्शिता और समर्पण के साथ कार्य किया है। देश के विभिन्न राज्यों में बसे लाखों गोरखा भूतपूर्व सैनिक, वीर नारी और उनके आश्रित इस संस्था के माध्यम से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने अमर वीर मेजर दुर्गा मल्ल, परमवीर चक्र से सम्मानित धन सिंह थापा और आजाद भारत के प्रथम अशोक चक्र विजेता नर बहादुर थापा जैसे वीरों को याद करते हुए कहा कि इनका शौर्य और बलिदान सदैव याद किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गोरखा समाज न केवल सीमाओं की रक्षा में बल्कि राज्य के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी कहा कि गोरखा रेजिमेंट के जवानों ने हर युद्ध और हर मोर्चे पर अपनी अदम्य बहादुरी और वीरता का परिचय दिया है।
