नैनीडांडा : नैनीडांडा विकासखंड के कंमदा गांव में मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज कमंदा में एक महत्वपूर्ण विकास चौपाल आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पौड़ी जनपद के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) गिरीश गुणवंत ने की। चौपाल में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए क्लस्टर आधारित एकीकृत कृषि-केन्द्रित योजनाओं पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए गए। CDO ने कहा कि जड़ी-बूटी और सुगंधित पौधों के उत्पादन को बढ़ावा देना आवश्यक है, ताकि ग्रामीणों की आमदनी में वृद्धि हो सके।
इस दौरान चौपाल में एक गंभीर मामला भी सामने आया। करीब एक वर्ष पहले बिजली का तार टूटने से एक महिला की मौत हुई थी, लेकिन परिजनों को मुआवजा राशि नहीं मिली। इस पर CDO ने गहरी नाराजगी जताते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई और तत्काल प्रभाव से मुआवजा देने के निर्देश दिए।
यह गौरतलब है कि स्वतंत्रता के बाद CDO गिरीश गुणवंत कमंदा गांव में आने वाले पहले मुख्य विकास अधिकारी हैं। उनके साथ उत्तराखंड गो सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर सिंह गुसाई भी मौजूद थे। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गोवंश संरक्षण और संवर्धन में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और बताया कि जल्द ही नैनीडांडा में भी एक गौशाला का निर्माण किया जाएगा।
विकास चौपाल में बीडीओ प्रमोद कुमार पांडे, ग्राम प्रधान मीनाक्षी देवी, समाजसेवी धीरेंद्र सिंह नेगी सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस पहल को सराहा और उम्मीद जताई कि सरकारी योजनाओं का लाभ शीघ्र मिलेगा।
