चमोली जिले में देर रात कबड्डी प्रतियोगिता से लौट रहे खिलाड़ियों का वाहन खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसा पोखरी ब्लॉक के सलना गांव के पास हुआ, जिसमें छह छात्राओं समेत आठ लोग घायल हो गए। घायलों में चालक और खेल शिक्षक भी शामिल हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर चीख-पुकार गूंज उठी।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को गोपेश्वर में जिला स्तरीय शरदकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता खत्म होने के बाद जीआईसी रडुवा चांदनीखाल की छात्राओं और जीआईसी नैल सांकरी के छात्रों की टीमें देर शाम अपने स्कूलों की ओर लौट रही थीं। रास्ते में नैल सांकरी के छात्र व शिक्षक वाहन से उतर गए, जबकि आगे बढ़ते समय वाहन सलना गांव से करीब दो किलोमीटर पहले चौलांडी गदेरे के पास अनियंत्रित होकर करीब 45 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पोखरी पहुंचाया गया। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. प्रियम गुप्ता ने बताया कि चालक जय लाल, छात्रा आंचल और पूर्वांशी को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें रात में ही हायर सेंटर श्रीनगर रेफर किया गया। वहीं खेल शिक्षक उमेश कुमार, छात्रा दीपा, आरुषी, अनामिका और दीक्षा को प्राथमिक उपचार के बाद सुबह आगे की जांच के लिए भेजा गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने बताया कि वे लगातार घायलों की स्थिति की जानकारी ले रहे हैं। श्रीनगर बेस अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सभी घायलों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।
इस हादसे से क्षेत्र में गहरी चिंता व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि स्कूल वाहनों की फिटनेस और सुरक्षा मानकों की नियमित जांच की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि घायलों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
