
नगर पंचायत नंदानगर का बैंड बाजार हाल ही में भूधंसाव की चपेट में आ गया है। पलपाणी तोक क्षेत्र में शनिवार को भारी बारिश और ढलानों पर धराशायी मिट्टी के चलते बाजार और आसपास के मकान व गोशालाएं प्रभावित हुईं। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार को चार कमरों का एक आवासीय मकान और चार गोशालाएं पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित क्षेत्र के 34 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया। इनमें 10 परिवार अपने रिश्तेदारों के घर चले गए, जबकि बाकी 24 परिवारों को राहत शिविर में रखा गया। राहत शिविर बांजबगड़ रोड पर स्थित बारात घर में बनाया गया है।
भूधंसाव का असर बैंड बाजार और उसके आसपास के कुंतरी लगा फाली वार्ड के लगभग 100 मीटर क्षेत्र तक फैल गया है। शुक्रवार को भी पलपाणी तोक में मकानों और खेतों में दरारें दिखाई दे रही थीं, जो रात की बारिश के बाद और बढ़ गईं। कुंवर कॉलोनी के खेतों में एक फीट तक दरारें पड़ गई हैं, जबकि कई पेड़ उखड़ गए। संग्राम सिंह का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं सुरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, गंभीर सिंह और चंदन सिंह की गोशालाओं को भी नुकसान हुआ।
गोविंद सिंह कुंवर, नरेंद्र रावत और अन्य के आवासीय मकानों के पीछे मलबा भर गया है। नायब तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि 17 परिवारों के आवासीय मकान प्रभावित हुए हैं। बैंड बाजार की लगभग 25 दुकानें खतरे की जद में हैं। व्यापार संघ अध्यक्ष नंदन सिंह ने बताया कि दुकानदार अब सुरक्षित रूप से अपनी दुकानें खोलने में भी असमर्थ हैं। प्रशासन ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और प्रभावित लोगों की सुरक्षा तथा मलबा हटाने के कार्य में जुटी हुई है।
स्थानीय लोग प्रशासन की मदद से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हुए हैं और राहत सामग्री की आपूर्ति की जा रही है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर भारी बारिश जारी रही तो भूधंसाव का खतरा बढ़ सकता है। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में सतर्क रहने और किसी भी जोखिम से बचने का आग्रह किया है।