 
                उत्तराखंड के राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में “बिल लाओ, इनाम पाओ” योजना के तहत मेगा लकी ड्रॉ का शुभारंभ किया। राज्य कर विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 1888 विजेताओं का चयन किया गया।
इसमें नैनीताल जिले की सोनिया और टिहरी गढ़वाल के जसपाल रावत को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक-एक इलेक्ट्रिक कार प्रदान की गई। मुख्यमंत्री धामी ने दोनों विजेताओं से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी और कहा कि यह योजना जनभागीदारी और पारदर्शिता की दिशा में राज्य सरकार का अभिनव प्रयास है।
सीएम धामी ने कहा कि “बिल लाओ, इनाम पाओ” योजना राज्य के राजस्व संग्रहण में नई चेतना लेकर आई है। वर्ष 2022 में शुरू की गई इस पहल के तहत आम नागरिकों को खरीदारी के बाद बिल अपलोड करने पर इनाम जीतने का अवसर दिया गया। अब तक राज्यभर से 6.5 लाख से अधिक बिल अपलोड किए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से 263 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से न केवल कर अनुपालन (Tax Compliance) की भावना को बल मिला है, बल्कि उपभोक्ता जागरूकता भी बढ़ी है।
कार्यक्रम में राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के चलते व्यापारियों में कर पारदर्शिता को लेकर सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं। यह पहल आज “साझा जिम्मेदारी” का प्रतीक बन चुकी है, जो सरकार और नागरिकों के बीच विश्वास और सहभागिता को मजबूत कर रही है।
पुरस्कार वितरण के तहत:
मेगा ड्रॉ में दो विजेताओं को इलेक्ट्रिक कार, 16 विजेताओं को कार, 20 विजेताओं को ई-स्कूटर, 50 विजेताओं को मोटरसाइकिल, 100 विजेताओं को लैपटॉप, 200 विजेताओं को स्मार्ट टीवी, 500 विजेताओं को टैबलेट और 1000 विजेताओं को माइक्रोवेव एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना आगे भी जारी रहेगी और राज्य सरकार नागरिकों को “कर दो, इनाम पाओ” की भावना के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग ही उत्तराखंड को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में सबसे बड़ी शक्ति है।

 
                 
                