राजधानी देहरादून में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के महामंत्री जितेंद्र सिंह बिष्ट की मौत हो गई। यह हादसा सेंट ज्यूड चौक के पास उस समय हुआ जब वह अपने ऑफिस से बाहर निकलकर सड़क किनारे खड़े थे। तभी एक बेकाबू कार ने उन्हें और एक अन्य युवक को टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, हादसे में बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक रितिक राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त कार वर्कशॉप से टेस्टिंग के लिए निकली थी और चालक अब्बू, जो उसी वर्कशॉप में कर्मचारी है, वाहन से नियंत्रण खो बैठा। हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। वर्कशॉप मालिक वसीम को हिरासत में लिया गया है, जबकि फरार चालक अब्बू की तलाश में टीमें भेजी गई हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना के हर पहलू का पता लगाया जा सके।
भाजयुमो महामंत्री जितेंद्र सिंह बिष्ट डीएवी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुके थे और युवाओं में उनकी अच्छी पकड़ थी। उनके असामयिक निधन से भाजपा और युवा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है। देर रात बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।
पार्टी नेताओं ने हादसे को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि बिष्ट ऊर्जावान और कर्मठ युवा नेता थे, जिन्होंने संगठन को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाई। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं, पुलिस ने कहा है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक घटना ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है और सड़क सुरक्षा व लापरवाह ड्राइविंग पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
