
अगर आप दक्षिण भारत के पवित्र तीर्थस्थलों की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो भारतीय रेलवे आपके लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) 29 अगस्त से 9 सितंबर के बीच भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन संचालित करेगा, जो योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
इस यात्रा के माध्यम से श्रद्धालुओं को तिरुपति बालाजी मंदिर, रामेश्वरम स्थित रामनाथ स्वामी मंदिर, मदुरै का मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी के स्थानीय स्थल और मरकापुर में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे। इस पैकेज में 11 रात और 12 दिन की यात्रा शामिल है।
IRCTC के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यह ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, और मानिकपुर स्टेशनों से यात्रियों को बोर्ड करने की सुविधा देगी।
यात्रा पैकेज शुल्क इस प्रकार है:
- स्लीपर क्लास : ₹24,350 प्रति व्यक्ति
- थर्ड एसी : ₹41,800 प्रति व्यक्ति
- सेकेंड एसी : ₹55,750 प्रति व्यक्ति
इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, ठहरने की व्यवस्था (AC/Non-AC होटल), शाकाहारी भोजन (नाश्ता, दोपहर और रात का खाना), तीर्थस्थलों के भ्रमण के लिए बस सेवा और गाइड सेवा शामिल है। यात्रियों को धार्मिक स्थलों का विस्तृत दर्शन कराया जाएगा और उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
IRCTC ने इस यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी शुरू कर दी है। इच्छुक श्रद्धालु www.irctctourism.com वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं।