
नवरात्र से पहले फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ही फलों के कीमतों में 15 से 25 प्रतिशत तक का उछाल आया है। नवरात्र में फलों की मांग ज्यादा रहती है इसी कारण दाम बढ़ रहे हैं। विक्रेता भी फलो के मांग बढ़ने के कारण ग्राहकों से मनमाने दाम वसूल रहे हैं।
कई जगहों पर फलों के दामों में 10 से 20 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है, तो कई जगहो में सीधे 50 से 60 रूपये की बढ़ोतरी हुई है, जिससे आम लोगों के लिए फल खरीदना थोड़ा मुश्किल हो गया है। नवरात्र में लोग उपवास के दौरान फलाहार लेते है और मंदिरो में भी प्रसाद के रूप में फल चढ़ाए जाते है। जिसके कारण फलो की डिमांड मंड़ी में ज्यादा आ रही है और फलो के दाम आसमान छू रहे है। हांलाकि मंडी और ठेले के दाम में काफी अंतर दिख जाता है। पर मात्र एक सप्ताह में फलों के दाम में काफी अंतर आया है। जैसे पहले 1 किलो सेब 220 था और अब 260 हो चुका है वही देखा जाए तो अनार 200 से 250 पहुंच गया है। और जो सबसे ज्यादा खरीदा जाने वाला फल केला 40 से 60,70 हो गया है। और कीनू 100 रूपये से सीधे 150 हो गया है। फल कारोबारियों की माने तो आने वाले दिनों में इनके दामों में और उछाल आ सकता है।