मिलिए असम की पहली AI टीचर से,एकंर के बाद टीचर की एंट्री

June 1, 2024 | samvaad365

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एकंर के बाद अब AI टीचर की भी भारत में एंट्री हो चुकी है। मिलिए, असम और पूर्वोत्तर भारत की पहली AI टीचर ‘आइरिस’ से जो गुवाहटी के एक प्राइवेट स्कूल के छात्रों के सभी सवालों का जवाब चुटकी में दे रही है। AI टीचर ने असम की पारंपरिक ‘मेखला चादर’ और आभूषण पहने हुए है।

AI टीचर की यह है खासियत

चाहे प्रश्न पाठ्यक्रम से संबंधित हों या किसी अन्य विषय पर, ‘आइरिस’ उदाहरणों के साथ तुरन्त जवाब देने में सक्षम है। स्कूल के छात्रों में भी आइरिस की उत्सुकता देखने को मिली। बता दें कि आइरिस में एक वॉयस कंट्रोल असिस्टेंट है जो छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देने और विस्तृत स्पष्टीकरण देने में मदद करता है। इस रोबोट को नीति आयोग द्वारा शुरू की गई अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) परियोजना के तहत मेकरलैब्स एडु-टेक के सहयोग से विकसित किया गया है।

आइरिस असम की पहली AI शिक्षिका है। अपने लॉन्चिंग के दौरान आइरिस ने छात्रों के सभी सवालों के तुरंत जवाब दिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल के एक शिक्षक के अनुसार, आइरिस के जवाब से छात्रों में भारी उत्सुकता और जिज्ञासा देखने को मिली।

 

99673

You may also like